14.7 C
London
Friday, October 31, 2025
Homeभोपालभेल महारत्न कंपनी में 3 हजार से ज्यादा कर्मचारी और अधिकारियों के...

भेल महारत्न कंपनी में 3 हजार से ज्यादा कर्मचारी और अधिकारियों के प्रमोशन— बेहतर परफार्मेंस वालों को मिला मौका— 3 साल वालों की भी जागी किस्मत

Published on

केसी दुबे, भोपाल

भेल : भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल महारत्न कंपनी में बेहतर परफार्मेंस वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को बंपर प्रमोशन दिए। भले ही महारत्न कंपनी ने नई भर्ती की कमी बनी है, लेकिन प्रमोशन देने में भेल दिल्ली कारपोरेट ने कोई कोताही नहीं बरती है। जिसे देखते हुए कंपनी ने 3 हजार से ज्यादा कर्मचारी और अधिकारियों को प्रमोशन दे डाला। साफ जाहिर है कि वित्तीय वर्ष 2025—26 में कंपनी बेहतर परफार्मेंस करना चाहती है।

इसलिए उसने अपनी प्रमोशन पालिसी में तीन साल वाले अफसरों को भी प्रमोशन में मौका दिया है।  इसके पीछे इस वित्तीय वर्ष का टारगेट व जनवरी 2027 का वेज रिवीजन भी देखा जा रहा है। हर हाल में कंपनी को अपना लक्ष्य पूरा करना है। कंपनी के मुखिया ने 56 महाप्रबंधक, 161 अपर महाप्रबंधक, 123 वरिष्ठ उप महाप्रबंधकों को प्रमोशन दिया है। वहीं सुपरवाइजर, इंजीनियर और एक्जीक्यूटिव को भी प्रमोशन में भरपूर मौका दिया है।

भोपाल यूनिट में ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि यहां से सिर्फ चार ही महाप्रबंधक बनाए जाएंगे, लेकिन दिल्ली दरबार ने पांच महाप्रबंधक तो दिए, लेकिन एक संतोष गुप्ता को महाप्रबंधक बनाकर हरिद्वार यूनिट के मानव संसाधन विभाग का मुखिया बना डाला। इस फेरबदल में नगर प्रशासन विभाग के मुखिया टीयू सिंह को भोपाल यूनिट के मानव संसाधन विभाग का मुखिया बना दिया। दिल्ली कारपोरेट ने दूरदर्शिता का परिचय दिया है।

अपर महाप्रंधक से महाप्रबंधक बने

टीयू सिंह, संतोष कुमार गुप्ता, पीसी कडपाल, एएस डोंगरे, और जय चटर्जी। वहीं श्री गुप्ता को महाप्रबंधक बनाए जाने के बाद उनका तबादला हरिद्वार यूनिट कर दिया गया है जबकि श्री सिंह को भोपाल यूनिट का एचआर हेड बनाया गया है।

डीजीएम से सीनियर डीजीएम बने

अमित मित्तल, अरुण कुमार सिंह, धर्मेंद्र वार, मनोज कुमार, दुष्यंत सब्हेक, फरहान अहमद, जितेंद्र सिंह, निधि गुप्ता, ओमकार कुमार, सचिन भारतीय, समीर पॉल, संजय कुमार, शिखा सक्सेना, सुदीप जुनेजा, सुनील कुमार कोस, विकास कुमार, विशाल सोनकर।

यह भी पढ़िए: भेल भोपाल यूनिट के प्रमुख ने दी अधिकारी—कर्मचारियों सेवानिवृत्‍त होने पर भावभीनी विदाई

सीनियर डीजीएम से एजीएम बने

ए चटर्जी, अजय कुमार आर्य, अमुल्या कुमार देवता, अरुण देवांगन, चेतन मेहर, देवेंद्र कुमार बंझोर, दुर्गेश कुमर श्रीवास्तव, एचके बघेल, हेमंत कुमार गदोदिया, कुमार गोपाल, मनीष वर्मा, सुरेखा बंझोर, नितिन खोदरे, प्रशांत पाठक, राघवेंद्र सिंह, राज कुमार गर्ग, राकेश शर्मा, एसएन श्रीवास्तव, संजय अहिरवार, शिव कुमार, सुनील सचदेवा, वी कष्णनेह।

Latest articles

More like this

पहले ही दिन गोवा, दिल्ली और हैदराबाद की फ्लाइट्स हुईं फुल

भोपाल ।सतना/हवाई पट्टी नगर। विंटर सीजन की शुरुआत के साथ ही सतना एयरपोर्ट से...

नर्स की सड़क हादसे में मौत

भोपाल ।भोपाल की 25 वर्षीय नर्स वर्षा लोधी का विदिशा में सड़क हादसे में...

पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती दुर्गा हनुमान मंदिर दशहरा मैदान अयोध्या बायपास रोड़ पहुंची

भेल भोपाल ।गौ-संवरधन संकल्प समागम गोपा अष्टमी पर्व बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा...