14.7 C
London
Friday, October 31, 2025
Homeभोपालविधायक श्री शर्मा ने किया जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन समारोह

विधायक श्री शर्मा ने किया जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन समारोह

Published on

भोपाल

विधायक श्री शर्मा ने किया जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन समारोह,जल संरक्षण को जन-आंदोलन बनाने के संकल्प के साथ ग्राम पंचायत सिकंदराबाद में  जल गंगा संवर्धन अभियान का भव्य समापन विधायक रामेश्वर शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में श्री शर्मा ने उपस्थित ग्रामीणों को खेत तालाब निर्माण के लिए प्रेरित किया और जल संरक्षण को भावी पीढ़ियों के लिए सबसे बड़ा उत्तरदायित्व बताया। उन्होंने कहा कि खेत तालाब केवल जल संग्रहण के साधन नहीं, बल्कि किसानों की आत्मनिर्भरता की नींव हैं।

अभियान के अंतर्गत भोपाल जिले में 18.92 करोड़ रुपये की लागत से 927 खेत तालाबों के निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए हैं। साथ ही,1.68 करोड़ रुपये की लागत से 673 डगवेल रिचार्ज कार्यों को भी मंजूरी मिली है। जनपद पंचायत फंदा अंतर्गत 2.73 करोड़ रुपये के 156 खेत तालाब और 0.31 करोड़ रुपये के 124 डगवेल रिचार्ज कार्यों को स्वीकृति दी गई है।

वन अधिकार पट्टा धारकों को विशेष प्राथमिकता देते हुए ग्राम भानपुर केकड़िया और कालापानी में उन्हें लाभांवित किया गया है। इन हितग्राहियों को मत्स्य पालन विभाग के सहयोग से बीज और पॉलीटैंक हेतु आवश्यक पॉलिथीन भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे वे अतिरिक्त आय का साधन भी प्राप्त कर सकें।

यह भी पढ़िए: China Henipavirus Explainer: कोरोना जैसा एक और ख़तरा चमगादड़ों में मिला नया हेनिपावायरस 75% मृत्यु दर का दावा

समापन समारोह में ग्राम पंचायत सिकंदराबाद, कालापानी, सरवर, रौदा,भानपुर,सेमरीबाज्याफत और गोल के 40 हितग्राहियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति ने यह सिद्ध किया कि जल संरक्षण अब जन-मन का विषय बन चुका है। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने भी अपने अनुभव साझा किए और अभियान को सफल बनाने के लिए विभागीय प्रयासों की सराहना की।

Latest articles

More like this

पहले ही दिन गोवा, दिल्ली और हैदराबाद की फ्लाइट्स हुईं फुल

भोपाल ।सतना/हवाई पट्टी नगर। विंटर सीजन की शुरुआत के साथ ही सतना एयरपोर्ट से...

नर्स की सड़क हादसे में मौत

भोपाल ।भोपाल की 25 वर्षीय नर्स वर्षा लोधी का विदिशा में सड़क हादसे में...

पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती दुर्गा हनुमान मंदिर दशहरा मैदान अयोध्या बायपास रोड़ पहुंची

भेल भोपाल ।गौ-संवरधन संकल्प समागम गोपा अष्टमी पर्व बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा...