भेल भोपाल।
भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे,भेल भोपाल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) टीयू सिंह एवं भेल टाउनशिप के मुखिया अपर महाप्रबंधक प्रशांत पाठक के नेतृत्व में सम्पदा अधिकारी रमेश चंद्रा के आदेशानुसार भेल के बेदखली अमले द्वारा बरखेड़ा एफ—सेक्टर स्थित पद्मनाभ नगर झुग्गी क्षेत्र में नई बनाई गई पक्की एवं कच्ची झुग्गियों को बेदखली कार्यवाही कर भेल की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
यह भी पढ़िए: डायरेक्टर ने किया बीएचईएल में 100 किलो वोल्ट एसी /डीसी हाईवोल्टेज टेस्टिंग सिस्टम का उद्घाटन
इस कार्यवाही के दौरान उपमहाप्रबंधक नगर प्रशासन विनोद कुमार प्रधान, बेदखली अधिकारी चंद्रकांत विश्वकर्मा,नवनियुक्त बेदखली प्रभारी प्रवीण पाटिल सम्पदा निरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह, नसीम, एम तानेखान, जितेंद्र पाल सिंह, रामेश्वर सावले, मध्य प्रदेश पुलिस एवं भेल का बेदखली व सुरक्षा दस्ता मौजूद था।