भेल भोपाल
बीमा अस्पताल में कीचड—गडढों के बीच डिस्पेंसरी जाने को मजबूर हैं मरीज,भेल क्षेत्र के सोनागिरी स्थित राज्य बीमा अस्पताल के हालात सुधरने के बजाए दिनोंदिन बिगड रहे हैं। यहां की डिस्पेंसरी तक पहुंचने के लिए कीचड और गडृढों को पार करना मरीजों के लिए खतरे भरा बना हुआ है। ऐसे में ही मरीज आवाजाही करने को मजबूर हैं। दरअसल मुख्य भवन के पीछे डिस्पेंसरी है और दवा का वितरण होता है। इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
यह भी पढ़िए: गौतम गंभीर की कोचिंग में टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की हालत ख़राब लगातार हार से बढ़ी चिंता, क्या है वजह