भेल भोपाल
यूनिट में बिछेगी पाइप्ड नेचुरल गैस पाइपलाइन, ईडी ने किया भूमि पूजन भेल भोपाल।,बीएचईएल भोपाल यूनिट में प्रदीप कुमार उपाध्याय, महाप्रबंधक एवं प्रमुख ने पाइप्ड नेचुरल गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए भूमि पूजन किया। इस अवसर पर डीएस दुर्गेश, क्षेत्रीय प्रमुख, मेसर्स थिंक गैस जो इस परियोजना के क्रियान्वयन साझेदार हैं भी उपस्थित थे। “हरित बीएचईएल” अभियान के अंतर्गत हरित ऊर्जा के प्रति प्रतिबद्धता की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
यह भी पढ़िए: गौतम गंभीर की कोचिंग में टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की हालत ख़राब लगातार हार से बढ़ी चिंता, क्या है वजह
इस अवसर पर विपुल अग्रवाल, महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंध), विकास खरे, महाप्रबंधक (ईएम), जीपी बघेल, महाप्रबंधक (गुणता), आशीष औरंगाबादकर, महाप्रबंधक सभी महाप्रबंधकगण, जी अस्थाना, सहायक कमांडेंट (सीआईएसएफ) सहित अन्य उत्पाद प्रमुख, वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। पाइपलाइन बिछाने का उद्देश्य संयंत्र में वर्तमान में उपयोग हो रहे एलपीजी और फर्नेस ऑयल के स्थान पर स्वच्छ, सुरक्षित और अधिक कुशल ईंधन के विकल्प अपनाना है।