सरपंच के खिलाफ कार्रवाई न होने से नाराज़ पटवारी, 4 अगस्त से सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनीबड़वाह,तहसील बड़वाह में पटवारियों ने ग्राम पंचायत लौदी बी के सरपंच अर्जुन लोधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई न होने के विरोध में 4 अगस्त से 6 अगस्त, 2025 तक सामूहिक अवकाश पर जाने का फैसला किया है। पटवारी संघ ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बड़वाह व तहसीलदार शिवराम कनासे को पत्र लिखकर इसकी सूचना दी है, जिसमें कहा गया है कि अगर आरोपी के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
यह है पूरा मामला
प्रांतीय पटवारी संघ, तहसील इकाई बड़वाह द्वारा अनुविभागीय अधिकारी बड़वाह व तहसीलदार शिवराम कनासे को लिखे गए पत्र के अनुसार, 18 जुलाई, 2025 को ग्राम पंचायत लौदी बी के सरपंच अर्जुन लोधी ने हल्का पटवारी नीलम डावर और पटवारी पीयूष जैन के साथ अभद्र व्यवहार किया। उन पर गाली-गलौज, सरकारी काम में बाधा डालने और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप है। इस घटना के बाद, 21 जुलाई को तहसील कार्यालय बड़वाह में तहसीलदार और अनुविभागीय अधिकारी को सूचित किया गया था। साथ ही, बड़वाह पुलिस थाने में इस घटना की प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी हालांकि, पटवारियों का कहना है कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी के खिलाफ कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है।
पटवारियों की मांग और चेतावनी
पटवारी संघ ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि इस घटना के बाद से पीड़ित पटवारी मानसिक रूप से परेशान हैं और तहसील के अन्य पटवारियों में भी भय का माहौल है।कार्रवाई न होने से उनका मनोबल गिर रहा है और शासकीय कार्य करने में भी उन्हें परेशानी हो रही है। पटवारी संघ ने चेतावनी दी है कि यदि 4 अगस्त, 2025 से पहले आरोपी सरपंच के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो सभी पटवारी सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि इसके बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इस पत्र की एक प्रतिलिपि बड़वाह थाना प्रभारी बलराम राठौड़ , और प्रांतीय पटवारी संघ, जिला खरगोन को भी भेजी गई हैं। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और पटवारियों की मांगों पर क्या कार्यवाही करता है।
यह भी पढ़िए: Vitamin B-12 Deficiency: विटामिन B12 की कमी लक्षण खुराक और क्यों है यह इतना ज़रूरी
इनका कहना है
पटवारी संघ का पत्र मिला है। लोंदी बी के सरपंच के खिलाफ कार्यवाही की मांग व सामुहिक अवकाश पर जाने की बात कही है। मेरे द्वारा पुलिस विभाग के अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर उचित कार्यवाही की जाएगी।
सत्यनारायण दर्रो, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, बड़वाह