भेल भोपाल
दादाजी धाम मंदिर में सोमवार को सामूहिक रुद्राभिषेक का होगा आयोजन,दादाजी धाम मंदिर रायसेन रोड पटेल नगर भोपाल में सावन मास भगवान शिव के प्रिय दिन अंतिम सोमवार को प्रदोष काल में सांय 5 बजे से सामूहिक रुद्राभिषेक आयोजन सभी के मंगल कामना राष्ट्र हित में किया जा रहा है। समिति ने सभी भक्तों से अनुरोध किया है कि इस शुभ अवसर पर भक्तगण उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करें।
यह भी पढ़िए: Vitamin B-12 Deficiency: विटामिन B12 की कमी लक्षण खुराक और क्यों है यह इतना ज़रूरी
यह परंपरा श्री दादाजी गुरुदेव द्वारा सभी के कल्याण हेतु साईंखेड़ा से भोपाल तक दादाजी द्वारा भव्य आयोजन कराया जाता था। श्री दादाजी गुरुदेव के मार्गदर्शन में अभी भी निरंतर किया जा रहा है। यह जानकारी शिवरतन नामदेव अध्यक्ष श्री श्री 1008 श्री दादाजी गुरुदेव चेरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) भोपाल ने दी।