भेल भोपाल।
भारतीय मजदूर संघ की अखिल भारतीय कार्यसमिति की बैठक,भारतीय मजदूर संघ की अखिल भारतीय कार्यसमिति का शुभारंभ राज्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण संस्थान बरखेडी कला भोपाल में हुआ। कार्यसमिति मे अखिल भारतीय अध्यक्ष हिरान्मय पड्या, महामंत्री रविन्द्र हिमते एवं नेशनल आर्गनाइजेशन आफ बैक ऑफिसर्स के अध्यक्ष तृप्ति अल्ती, महामंत्री के एन आदर्श द्वारा दीप प्रज्वलित कर भगवान विश्वकर्मा, भारतमाता व श्रद्धेय देतोपंथ ठेगडी जी के छायाचित्रों पर पुष्प अर्पित किया। यह जानकारी भारतीय मजदूर संघ मध्यप्रदेश के मीडिया प्रभारी कमलेश नागपुरे ने दी।
यह भी पढ़िए : 15 हजार वर्गफुट सरकारी जमीन पर बनाई गई आलीशान कोठी जमींदोज— भोपाल में ड्रग तस्करी और रेप केस के आरोपियों की कोठी