भोपाल
भेल की सोसाइटी में नई कार्यकारिणी की घोषणा संचालक मंडल की बैठक 21 सितम्बर को आम सभा आयोजित होगी,भेल की थ्रिफ्ट संस्था के संचालक मंडल की बैठक शनिवार को सम्पन्न हुई। बैठक में बैलेंस शीट प्रस्तुत की गई तथा आगामी आम सभा की तिथि 21 सितम्बर निर्धारित की गई।
बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में संस्था को कुल 4 करोड़ 45 लाख रुपये का लाभ हुआ है। संस्था इस वर्ष अपने सदस्यों को 15 प्रतिशत की दर से लगभग 1 करोड़ 82 लाख रुपये का लाभांश वितरित करेगी।
बैठक में संस्था की संचालिका श्रीमती किरण, संचालक दीपक गुप्ता, राजकुमार, निशांत नंदा एवं कमलेश नागपुरे उपस्थित रहे। संस्था के अध्यक्ष बसंत कुमार ने इस अवसर पर नए दायित्वों की घोषणा भी की।