9.7 C
London
Tuesday, January 20, 2026
Homeअंतरराष्ट्रीयअमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया, फिर भी संबंध सुधारने की...

अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया, फिर भी संबंध सुधारने की बात! जानें क्यों आया अमेरिकी विदेश मंत्री का बयान

Published on

अमेरिका द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाए जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है.1 अमेरिका ने रूस से तेल खरीदने के कारण भारत पर दबाव बनाने के लिए यह अतिरिक्त टैरिफ लगाया था. इस टैरिफ के बाद भी, प्रधानमंत्री मोदी के चीन में चल रहे SCO समिट में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के बीच, अमेरिकी विदेश मंत्री का एक बड़ा बयान सामने आया है.

अमेरिकी विदेश मंत्री का बयान

अमेरिकी दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो का एक बयान साझा किया है. इस बयान में कहा गया है कि, “संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच साझेदारी लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही है. यह 21वीं सदी का एक निर्णायक संबंध है. इस महीने हम उस प्रगति और संभावनाओं पर चर्चा कर रहे हैं जो हमें आगे बढ़ा रही हैं. नवाचार और उद्यमिता से लेकर रक्षा और द्विपक्षीय संबंधों तक, यह हमारे दोनों देशों के लोगों के बीच की स्थायी दोस्ती है जो इस यात्रा को ऊर्जा देती है.” इसके साथ ही, #USIndiaFWDforOurPeople का हिस्सा बनने का आह्वान भी किया गया है.

क्या है इस बयान के पीछे की वजह?

अमेरिकी विदेश मंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी SCO शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन पहुंचे हैं. वहां उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की है. एक तरफ अमेरिका और भारत के संबंध 50% टैरिफ के कारण खराब हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ भारत चीन और रूस के साथ अपने संबंधों को मजबूत कर रहा है, जो अमेरिका के लिए चिंता का विषय हो सकता है.

यह भी पढ़िए: जवाहर लाल नेहरू स्कूल से निकली साईकिल रैली

विरोधाभासी बयान

एक तरफ कई अमेरिकी अधिकारी भारत के खिलाफ उकसावे भरे और विरोधी बयान दे रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ खुद ट्रम्प प्रधानमंत्री की तारीफ भी करते हैं और साथ ही भारत पर 50% टैरिफ लगाने की वकालत भी करते हैं. एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि ट्रम्प ने सिर्फ चिढ़ के कारण भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाया था, जिससे कुल 50% टैरिफ हो गया है.

Latest articles

कोरिया गणराज्य के प्रतिनिधिमंडल का भेल भोपाल दौरा तकनीकी विभागों का निरीक्षण, प्रबंधन के साथ बैठक आयोजित

भोपाल।कोरिया गणराज्य (रिपब्लिक ऑफ कोरिया) के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

नववर्ष मिलन समारोह 2026 में सांस्कृतिक और प्रतिभा सम्मान का आयोजन—उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक परिषद में नवीन कार्यकारिणी का गठन

भोपाल।उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक परिषद के तत्वाधान में नववर्ष मिलन समारोह 2026 का भव्य आयोजन...

बीएचईएल ने जारी किए दिसंबर तिमाही के अनऑडिटेड वित्तीय नतीजे

भेल नई दिल्ली।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने 31 दिसंबर 2025 को समाप्त तिमाही...

व्यापारियों के विरोध के बावजूद विजय मार्केट बरखेड़ा में बीएचईएल प्रशासन ने अवैध कब्जों के विरुद्ध की सख्त कार्रवाई

भेल भोपाल । बीएचईएल भोपाल के महाप्रबंधक  टीयू सिंह एवं टाउनशिप प्रमुख प्रशांत पाठक के...

More like this

वेनेजुएला के राष्ट्रपति को न्यूयॉर्क कोर्ट में पेश किया

न्यूयॉर्क।वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को न्यूयॉर्क की एक अदालत में पेश किया गया।...

राष्ट्रपति भवन में पुतिन का भव्य स्वागत

नई दिल्ली।पुतिन का भारत दौरा आज दूसरे दिन भी जारी है। राष्ट्रपति भवन में...

हांगकांग में 35 मंजिलों वाली 8 इमारतें जलकर खाक, 44 लोगों की मौत

हांगकांग।हांगकांग के ताइ पो जिले में एक बड़े रिहायशी कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग...