जबलपुर।
ताले टूटे, संदिग्ध सीसीटीवी में कैद: बैंक से बैग लेकर फरार हुए चोर,शहर के एक बैंक में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि सुबह सफाईकर्मी और मैनेजर जब बैंक पहुंचे तो ताले खुले हुए मिले। बैंक के मेन गेट से लेकर अंदर लॉकर तक के ताले टूटे हुए थे। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
सीसीटीवी में दिखे दो संदिग्ध—पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें दो संदिग्ध नजर आए। दोनों के हाथ में बैग था। बैंक से बाहर आने के बाद दोनों बाउंड्री वॉल फांदकर फरार हो गए।
बैंक प्रबंधन की लापरवाही उजागर
मामले ने बैंक प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बैंक में आमतौर पर गार्ड मौजूद रहता है, लेकिन वारदात वाली रात गार्ड नहीं था। अलार्म भी नहीं बजा जबकि बैंक में एंटी थेफ्ट कैमरे लगे हैं।कुछ दिन पहले भी देर रात बैंक में आग लग चुकी थी, लेकिन उसके बाद भी सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।
यह भी पढ़िए: जवाहर लाल नेहरू स्कूल से निकली साईकिल रैली
पुलिस की जांच जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। बैंक अधिकारियों से भी जवाब-तलब किया जा रहा है कि आखिर सुरक्षा के बावजूद इतनी बड़ी चूक कैसे हुई।