भेल भोपाल।
बीएचईएल के अहिल्याबाई सभागार में प्लांट कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इसमें महाप्रबंधक एवं इकाई प्रमुख प्रदीप कुमार उपाध्याय, महाप्रबंधक मानव संसाधन टीयू सिंह और सभी विभागों के महाप्रबंधक उपस्थित रहे। हेवु बीएमएस की ओर से चारों प्लांट कमेटी सदस्य शामिल हुए।
यह भी पढ़िए: गोंडवाना मातृशक्ति ट्राईबल फाउंडेशन भेल भोपाल में चल रहे विवाद का निराकरण
यूनियन द्वारा सभी प्रमुख विषयों पर चर्चा की ओर कर्मचारी और प्लांट से संबंधित कई विषय रखें तथा कुछ विषयों का ईकाई प्रमुख द्वारा उसका तत्काल निराकरण किया गया। बैठक में एम्बुलेंस का दायरा 8 किलोमीटर से बढ़ाकर 10 किलोमीटर तक कर दिया गया। इसी तरह वाटर टेंकर का दायरा भी बढ़ाकर आठ किलोमीटर कर दिया गया है। अन्य मुदृों के निराकरण का भी आश्वासन दिया गया है।