भेल भोपाल।
बीएचईएल भोपाल के सीआईटी विभाग में सिंथेटिक रेजिन कैटल प्लांट का उद्घाटन रूपेश तैलंग, महाप्रबंधक (फीडर,टीसीबी- विनिर्माण, वाणिज्य एवं अनुरक्षण) ने किया। इस अवसर पर आशीष औरंगाबादकर,एसए डोंगरे, प्रीति गुप्ता, दुष्यंत सुभेदार, अनिल कुमार सिंह तथा विभाग के सभी कर्मचारी मौजूद थे।
यह भी पढ़िए: गोंडवाना मातृशक्ति ट्राईबल फाउंडेशन भेल भोपाल में चल रहे विवाद का निराकरण
विभाग में नवनिर्मित सिंथेटिक रेजिन कैटल प्लांट (क्षमता : 250 लीटर) स्थापित किया गया है। इस नई सुविधा से पर्यावरण संरक्षण, उत्पाद की गुणवत्ता, उत्पादन में वृद्धि तथा कर्मचारियों की व्यक्तिगत सुरक्षा में और अधिक सुधार एवं लाभ होगा।