भेल भोपाल।
अवधपुरी परिक्षेत्र जन कल्याण महासमिति एवं अवधश्री सेवा संस्थान चलाए जा रहे प्रकल्प चर्चा राष्ट्र की के 21 वें एपिसोड में भारतीय समाजों पर हो रहे कुठाराघात और सामाजिक समरसता की आवश्यकता विषय पर चर्चा की गई।
चर्चा में विशिष्ट वक्ता के रूप में प्रख्यात समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा और विशेष अतिथि के रूप में दीपक उपाध्याय उपस्थित हुए।
यह भी पढ़िए:गोंडवाना मातृशक्ति ट्राईबल फाउंडेशन भेल भोपाल में चल रहे विवाद का निराकरण
चर्चा का प्रारम्भ भारत माता, स्वामी विवेकानंद और बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। रमेश शर्मा ने कहा कि समस्त भारतीय समाज ऋषियों की संतानें हैं और उन्होंने कई शाक्त्रोत उदाहरण के माध्यम से यह साबित भी किया कि आज के समाज में जो तथाकथित जाति और उपजाति देखने में आती है। यह सब ऋषियों की संताने ही है यह बात गोत्र को जातियों से जोड़कर उन्होंने साबित भी की।