भेल भोपाल।
गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच प्रशासन द्वारा अचानक की गई कार्रवाई में पांच परिवारों के मकान तोड़े जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि चैन सिंह यादव, गंगाराम यादव, जुगल किशोर जोशी, बृजलाल, प्रेम नारायण, ललाट यादव और उमराव सिंह जैसे निवासी पिछले 50 वर्षों से इस क्षेत्र में निवासरत थे।
यह भी पढ़िए: एमएसएमई जागरूकता व वित्तीय क्षमता कार्यक्रम की सफलता
प्रशासन ने मात्र दो दिन पूर्व नोटिस देकर यह कार्रवाई की, जिससे स्थानीय नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है। घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीपक गुप्ता मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।