सिंगापुर।
मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग का 52 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। जानकारी के अनुसार वे स्कूबा डाइविंग कर रहे थे, तभी उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई। गाइड्स ने उन्हें तुरंत समुद्र से बाहर निकालकर अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जुबीन गर्ग को इमरान हाशमी की फिल्म गैंगस्टर के सुपरहिट गाने ‘या अली’ से जबरदस्त पहचान मिली थी। उनकी आवाज़ ने इस गाने को म्यूजिक चार्ट्स पर टॉप पर पहुँचा दिया था।
यह भी पढ़िए: बीएचईएल हरिद्वार में “स्वच्छोत्सव” का शुभारम्भ
बताया जा रहा है कि जुबीन दो दिन पहले ही सिंगापुर पहुँचे थे, जहाँ उन्हें नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में परफ़ॉर्म करना था। यह तीन दिवसीय फेस्टिवल 19 सितंबर से शुरू होने वाला था और जुबीन का शो 20 सितंबर को तय था। उनके अचानक निधन की खबर से संगीत जगत और उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई है।