भेल झांसी।
02 अक्टूबर को सार्वजनिक क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनी बीएचईएल-झाँसी में गाँधी जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भेल कारखाने के मुख्य द्वार पर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर इकाई प्रमुख रिज़वान फैसल सिद्दीक़ी ने माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित किये, साथ ही उपस्थित भेल महिला कल्याण समिति की अध्यक्षा श्रीमती सिद्दीक़ी, महाप्रबंधकगण, विभागों के प्रमुख, वरि. अधिकारी, श्रमिक संगठनों, एसोशिएशनों के प्रतिनिधि, कर्मचारी एवं स्थानीय स्कूलों के अध्यापकगण और छात्रों ने गाँधी जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इकाई प्रमुख श्री सिद्दीक़ी एवं उपस्थित सभी गणमान्यों ने 02 अक्टूबर को जन्मे गाँधी वादी विचारधारा के अनुयायी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी को भी श्रद्धाजंलि अर्पित की । कार्यक्रम के प्रारम्भ में राष्ट्रीय पर्व आयोजन समिति के सचिव डॉ. मो,. आफताब आलम ने राष्ट्रपिता की जीवनी, उनके आदर्श एवम सिद्धांतो को अपनी कार्य प्रणाली में उतारने के महत्व पर व्याख्यान दिया तथा स्वच्छता अभियान के विषय में कार्यक्रम की रूप रेखा बताई।
यह भी पढ़िए: भेल की थ्रिफ्ट सोसायटी का विवाद सीटू यूनियन तक पहुंचा, दो पदाधिकारियों ने दिए इस्तीफे
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सिद्दीक़ी ने बापू के जीवन और उनके सिद्धांतो पर प्रकाश डाला। साथ ही मुख्य अतिथि ने शास्त्री जी के जीवन एवं उनके अभूतपूर्व योगदान पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को भेल महिला कल्याण समिति की अध्यक्षा श्रीमती सिद्दीक़ी द्वारा पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।