भेल भोपाल ।
बीएचईई थ्रिफ्ट एण्ड के्रडिट कॉपरेटिव सोसायटी संस्था के दो पदाधिकारियों, निशांत कुमार नन्दा- वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं श्रीमती किरण-सचिव द्वारा शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है यह इस्तीफा अध्यक्ष बंसत कुमार को सौंप दिया है । यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में संस्था के सह प्रबंधक नवीन नागपाल ने दी है । इसके पिछे यह कारण बताया जा रहा है कि संस्था के बैंक खातों में लगे होल्ड को हटवाने एवं संस्था सदस्यों के हितों को ध्यान में रखते हुये अपने पद से त्यागपत्र दिया है। बैंक में कुछ संचालकों द्वारा यह ऑब्जेक्शन लगाया गया था कि संस्था में नये पद बनाये गये है।
जानकारों का कहना है कि जिन डायरेक्टरों ने इस मामले में वित्तीय अधिकार को लेकर बैंक में आपत्ति दर्ज थी कि उनका कहना था कि वरिष्ठ उपाध्यक्ष जैसा कोई पद नियमानुसार कोई पद ही नहीं है इसलिये उन्हें वित्तीय अधिकार की सिफारिश संस्था अध्यक्ष को करने का कोई अधिकार ही नहीं है ।
Read Also: स्वच्छता ही सेवा विशेष अभियान, बीएचईएल झाँसी में साइकिल रैली एवं वॉकाथॉन का आयोजन
यही कारण है कि बैंक ने कई मुद्दों पर बैंक के कानूनी सलाहकार से राय लेकर संस्का के लेनदेन पर होल्ड लगाया था । खासबात है कि जब इस संबंध में संस्था अध्यक्ष बंसत कुमार और संस्था के सह सचिव नवीन नागपाल से सच जानने के लिये मोबाईल पर जानकारी चाही तो दोनों ही ने बात नहीं की । सच क्या है इसे बताने दोनों ही तैयार नहीं है ।