भेल भोपाल ।
बीएचईएल, भोपाल के तत्वावधान में आज स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान के अतर्गत “Cycling with Next Generation” थीम के साथ, BHEL स्पोर्ट्स क्लब कैंपस में साइकिलिंग का आयोजन किया गया। इस साइकिलिंग का मुख्य उद्देश्य शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य लाभ के प्रति सभी को अवगत करना हैं. साइकिल पर्यावरण-अनुकूल साधन के रूप में कार्य करता है, और सभी उम्र और फिटनेस स्तरों के लिए एक बहुमुखी गतिविधि है।
इस साइकिलिंग में बीएचईएल भोपाल के मानव संसाधन विभाग के महाप्रबंधक टीयू सिंह, स्पोर्ट्स क्लब के मुखिया एवं अपर महाप्रबंधक श्री वीएस चौहान, अपर महाप्रबंधक उपेंद्र कुमार सिंह, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एसएन तिवारी, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक समीर पॉल,शुशील सपकाल अन्य अधिकारी गण सहित बीएचईएल के साइकिल प्रेमीगण एवं बच्चों ने बड़े उत्साह और आनंद के साथ भाग लिया।
पूरे मार्ग में सभी प्रतिभागियों ने “फिटनेस का डोज – आधा घंटा साइकिल रोज” और “भारत माता की जय” के नारे लगाते हुए Fit India Movement के संदेश को हर्षोल्लास के साथ समाज में प्रसारित किया गया।