भोपाल ।
मप्र पुलिस ने प्रदेशभर में व्यापक अभियान चलाया। इस अभियान के तहत दर्जनों जिलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए सैकड़ों से अधिक लोगों को जुआ-सट्टा खेलते पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 65 लाख रुपये से अधिक की नकदी और करोड़ों रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की है। साथ ही 60,78,925 रुपये की नकद राशि, कई मोबाइल फोन, चार पहिया वाहन, दो पहिया वाहन तथा अन्य उपकरण जब्त किए गए।

