भोपाल। महापर्व छठ पूजा का पावन उत्सव बिहार सांस्कृतिक परिषद द्वारा सरस्वती देवी मंदिर छठ घाट, बरखेडा में भव्यता एवं पारंपरिक गरिमा के साथ मनाया जा रहा है।
बिहार सांस्कृतिक परिषद ने महापर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर कार्यक्रम के स्थल पूजा कुंडों को अत्यंत ही आकर्षक सजावट, रंग-बिरंगी विद्युत रोशनी, छठी मइया की आकर्षक प्रतिमाओं से सुसज्जित किया है।
आयोजन के दौरान भक्तिमय वातावरण में छठी मइया के जन एवं लोक गीत, पद्य गायन, और भजन संध्या का आयोजन किया गया है। बिहार एवं पूर्वांचल की लोक संस्कृति को जीवंत करते हुए पारंपरिक वाद्ययंत्रों पर विशेष प्रस्तुति भोजपुरी साहित्य अकादमी, म.प्र. शासन के सहयोग से पटना के लोकप्रिय गायक कुमार उदय सिंह एवं कुमारी रानी जी के म्यूजिकल ग्रुप द्वारा दी जाएगी। बिहार सांस्कृतिक परिषद की पहल से स्थानीय कलाकारों के द्वारा महापर्व छठ पूजा की कथा, गीत एवं विधान को प्रस्तुत किया l

