14.6 C
London
Wednesday, November 12, 2025
Homeभेल न्यूज़बीएचईएल का कौन बनेगा ईडी साक्षात्कार का इंतजार— जीएम हेड की लंबी...

बीएचईएल का कौन बनेगा ईडी साक्षात्कार का इंतजार— जीएम हेड की लंबी कतार,यूनिट की कमान संभाल रहे जीएम हेड बन सकते ईडी— कंपनी में 14 अफसर बन सकते है, ईडी कुछ जीएम हेड के कट सकते नाम— बेहतर परफारमेंस वाले अफसरों को मिलेगा मौका,जल्द होंगे साक्षात्कार

Published on

केसी दुबे भोपाल।
महारत्न कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में जल्द ईडी पद के साक्षात्कार हो सकते हैं इसके लिये भेल दिल्ली कॉरपोरट तैयारी कर रहा है । संभवत: नवंबर के आखिरी सप्ताह में या दिसबंर में यह साक्षात्कार हो सकते हैं । कंपनी को 14 अफसरों का ईडी बनाना है इसमें जीएम हेड की लिस्ट कुछ ज्यादा ही नाम है । शीर्ष प्रबंधन जीएम हेड को हर हाल में ईडी पद के लिये प्राथमिकता देगा लेकिन इसमें यह भी देखा जायेगा की कौन जीएम हेड जलदी रिटायर हो रहा है ऐसे में उसका पत्ता कटना लगभग तय है । कुछ जीएम भी प्रमोशन की कतार में हैं ।

भेल दिल्ली कॉरपोरेट इस वित्तीय वर्ष और अगले वित्तीय वर्ष के लिये बेहतर परफारमेंस वाले अफसरों के चेहरों की तलाश में है वहीं जीएम हेड बनाकर यूनिटों में काम कर रहे अफसरों का प्रमोशन लगभग तय है । कहा जा रहा है कि जीएम हेड प्रदीप उपाध्याय,रिजवान फैजल सिद्धीकी,रंजन कुमार,दुर्गेशचन्द्र गुप्ता,वैंकट रमन,सुमीत कुमार,वीवी सुब्रमनीयम,पारसार्थी,हरीश कुमार,विनोद कुमार सिंह,अरूणा गुलाटी, उदन शंकर,सुनिल दिवाकर,रमेश कुमार,बेबीलोनी,शंकर नारायण,यतेन्द्र चौहान इस पद के प्रबल दावेदार बताये जा रहे हैं । यह भी माना जा रहा है कि इनमें से कुछ अफसरों के साक्षात्कार के बाद पत्ते कट जायेंगे ।

भेल भोपाल में पांच प्रबल दावेदार
इधर भेल भोपाल में पांच महाप्रबंधक ईडी पद के प्रबल दावेदार बताये जा रहे हैं । इनमें रूपेश तैलंग,विपुल अग्रवाल,जीपी बघेल,विकास खरे और प्रदीप उपाध्याय के नाम शामिल हैं । इनमें से श्री उपाध्याय इस यूनिट के जीएम हेड हैं इसलिये इनका ईडी बनना लगभग तय है । दूसरे नंबर पर महाप्रबंधक रूपेश तैलंग और जीपी बघेल का नाम भी प्रमुखता से लिया जा रहा है । वहीं महाप्रबंधक विपुल अग्रवाल अगले साल रिटायर होंगे इसलिये इनका ईडी बनना मुश्किल दिखाई दे रहा है । रही बात विकास खरे कि तो उनका नाम भी प्रमोशन की लिस्ट में शामिल हो गया है । कहा जा रहा है कि श्री तैलंग टीसीबी के महाप्रबंधक है और उन्होंने इस विभाग के दो तिमाही उत्पादन में बेहतर परफारमेंस किया है इसलिये उन्हें भी ईडी पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है ।

यह भी पढ़िए: बिहार की राजनीति में ‘रंगदारी’ शब्द क्यों छाया? जानें क्या है रंगदारी का मतलब और PM मोदी ने इसे क्यों बनाया चुनावी हथियार

Latest articles

अस्मिता मेमोरियल वेलफेयर फाउंडेशन ने किये कम्बल वितरित

भोपाल ।अस्मिता मेमोरियल वेलफेयर फाउंडेशन मंगलवार को न्यू मिनाल रेजिडेंसी में कार्यरत महिला सफाई...

केरवा डैम के आठ गेटों के ऊपर बना सीसी स्लैब अचानक भरभराकर गिरा, बडा हादसा टला— जल संसाधन विभाग और जिला प्रशासन के अफसर...

राजधानी के सुंदर पर्यटन स्थलों में शुमार केरवा डैम पर मंगलवार को सुबह करीब...

गोपाल नगर में श्री राम कथा आयोजन

भेल भोपाल ।सकल समाज वरिष्ठ नागरिक सेवा समित गोपाल नगर भोपाल  के तत्वाधान मे...

More like this

गोपाल नगर में श्री राम कथा आयोजन

भेल भोपाल ।सकल समाज वरिष्ठ नागरिक सेवा समित गोपाल नगर भोपाल  के तत्वाधान मे...

बीएचईएल ने 17 किलो सिंगल यूज़ प्लास्टिक की जप्त

भेल हरिद्वार।बीएचईएल उपनगरी में “सिंगल यूज़ प्लास्टिक” के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध को ध्यान...