भोपाल. राजा भोज की नगरी भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर राजा भोज की स्मृति में भेल जनसेवा समिति द्वारा मध्य प्रदेश के सबसे बड़े भोजपाल महोत्सव मेला’ का आयोजन किया जा रहा है। मेले का शुभारंभ 14 नवंबर को शाम 7 बजे से सुंदरकांड पाठ, भजन संध्या और रंग-बिरंगे गुब्बारे छोडकऱ किया जाएगा। 49 दिनों तक चलने वाले इस मेले में सामाजिक, सांस्कृतिक और व्यापारिक गतिविधियों का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि विगत 11 वर्षों से मेले का सफल आयोजन किया जा रहा है, यह 12वं वर्ष है।
14 नवंबर से 1 जनवरी तक 49 दिन चलने वाले इस मेले में बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जाएंगे। अध्यक्ष ने बताया कि इस साल मेले में मनोरंजन के लिए कई खास आकर्षण जोड़े गए हैं। बच्चों के लिए सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र युवा जादूगर प्रिंस, रोबोटिक एनीमल और डंकी शो होगा तो बुजुर्गों के लिए बाबा अमरनाथ की झांकी तैयार की जा रही है, जहां बाबा अमरनाथ के दर्शन हो सकेंगे। मेले में ट्रेडिशनल मंच, 200 मीटर लंबा भव्य स्वागत द्वार और ट्रेडिशनल सेल्फी जोन होगा, जहां लोग अपने परिजनों और दोस्तों के साथ सेल्फी लेकर मेले को यादगार बना सकेंगे।

संयोजक विकास विरानी ने बताया कि यह मेला सामाजिक,सांस्कृतिक, व्यापारिक आयोजन का पारिवारिक संगम है। एक ही परिसर में शहरवासियोंं को उनकी जरूरत की हर सामग्री उपलब्ध होगी। इस बार मेले में बाबा अमरनाथ की भव्य झांकी, युवा जादूगर प्रिंस, जलपरी, रोबोटिक एनीमल और डंकी शो जैसे मनोरंजक आयोजन होंगे। वहीं रफ्तार की दुनिया का बादशाह, बच्चों और बड़ों के लिए अत्याधुनिक रोमांचक झूले होंगे। मेले में देश का सबसे बड़ा झूला रोलर कोस्टर, टॉवर, रेंजर, ऑक्टोपस, बे्रक डांस आ रहा है। 49 दिनों तक चलने वाले मेले में सांस्कृतिक आयोजनों में विभिन्न प्रदेशों के लोक कलाकारों के साथ ही बॉलीवुड के कलाकार और सिंगर अपनी प्रस्तुति देंगे।
आटोमोबइल से लेकर ऑर्ट गैलरी, इंटीरियर तक होंगी दुकानें
महामंत्री हरीश कुमार राम ने बताया कि इस बार मेले में ऑटोमोबाइल, इलेक्टॉनिक, टेलीकॉम, फर्नीचर, हैन्डी क्रॉफ्ट, हैन्डलूम, महासेल, विभिन्न प्रकार के स्वादिस्ट व्यंजन, बैंकिंग इंश्योरेंस, ऑर्ट गैलरी, इंटीरियर, महिलाओं की सौंदर्य सामग्री, खूर्जा क्राकरी, कपड़े सहित विभिन्न प्रकार की दुकानें होंगी।
400 दुकानों में होंगे विभिन्न प्रकार के स्टाल
14 एकड़ क्षेत्र में फैले इस मेले में विभिन्न प्रकार की करीब 400 दुकानें संचालित होंगी। मेले में मुख्य आकर्षण भव्य स्वागत द्वार, सांस्कृतिक मंच, ट्रेडिशनल सेल्फी जोन के साथ ही विभिन्न प्रदेशों के झूले बच्चों और बड़ों के लिए रोमांचक होंगे। मेला परिसर में प्रवेश द्वार पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाया जा रहा है। इसमें डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ एवं एबुंलेस की व्यवस्था रहेगी, जिसमें शहरवासी नि:शुल्क सेवा प्राप्त कर सकेंगे।

