पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Khawaja Asif) ने एक बार फिर भारत और अफगानिस्तान दोनों को लेकर बेहद भड़काऊ बयान दिया है. ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि उनका देश पाकिस्तान टू-फ्रंट वॉर (Two-Front War) के लिए तैयार है. पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने साफ़ तौर पर कहा कि पाकिस्तानी सेना पूर्वी सीमा पर भारत और पश्चिमी सीमा पर अफगानिस्तान दोनों से एक साथ लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
आसिफ का यह बयान इस्लामाबाद में हुए एक आत्मघाती बम धमाके (Suicide Bombing) के कुछ दिनों बाद आया है, जिसकी जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने ली थी.
अफगानिस्तान से बिगड़े संबंध और TTP का हमला

इस आत्मघाती हमले के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान में तालिबान शासन के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ गया है.
- हमले का कारण: इस्लामाबाद ने काबुल पर TTP को पनाह देने का आरोप लगाया है, जिसे अफगानिस्तान लगातार नकारता रहा है.
- परिणाम: इस तनाव के बीच, आसिफ का दोनों मोर्चों पर युद्ध के लिए तैयार रहने का बयान आया है.
दिल्ली ब्लास्ट पर दिया था हास्यास्पद बयान
इससे पहले, ख्वाजा आसिफ ने दिल्ली ब्लास्ट को लेकर भी एक बेतुका बयान दिया था.
- आसिफ का दावा: उन्होंने दिल्ली ब्लास्ट को महज “गैस सिलेंडर विस्फोट” बताया था.
- भारत पर आरोप: उन्होंने भारत पर इस घटना का “राजनीतिक फायदा” उठाने की कोशिश करने का आरोप लगाया था.
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा: ‘हम युद्ध में हैं’
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर एक पोस्ट लिखकर देश को आगाह किया कि वे युद्ध की स्थिति में हैं.
- चेतावनी: आसिफ ने लिखा, “हम युद्ध में हैं.” उन्होंने इस्लामाबाद जिला अदालतों पर हुए आत्मघाती हमले को एक चेतावनी के रूप में लेने को कहा.
- देशव्यापी युद्ध: उन्होंने कहा कि यह युद्ध पूरे पाकिस्तान के लिए है, जिसमें पाकिस्तानी सेना रोज़ बलिदान दे रही है.
हिंसा के लिए भारत को ठहराया दोषी
ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तान में हो रही आतंकी हिंसा और हमलों के लिए सीधे तौर पर भारत को दोषी ठहराया है.
- आरोप: आसिफ ने कहा कि अफगानिस्तान में शरण लेने वाले लड़ाके पाकिस्तान में हिंसा और आतंकी हमलों के पीछे हैं.
- भारत का समर्थन: उनका दोहराव रहा है कि इन लड़ाकों को भारत से भी समर्थन (Support) मिल रहा है.
आक्रामकता का दिया जवाब
आसिफ ने यह भी धमकी दी कि अगर पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी आक्रामकता (Aggression) की गई, तो वे चुप नहीं बैठेंगे.
- जवाबी कार्रवाई: आसिफ ने कहा, “अगर हमारे खिलाफ कोई आक्रामकता की जाती है, तो हम चुप नहीं रहेंगे.”

