9.2 C
London
Tuesday, January 20, 2026
HomeखेलIPL 2026 से पहले मुंबई इंडियंस में आया धांसू ऑलराउंडर! शार्दुल ठाकुर...

IPL 2026 से पहले मुंबई इंडियंस में आया धांसू ऑलराउंडर! शार्दुल ठाकुर को 2 करोड़ में किया शामिल, वीडियो शेयर कर दी खुशखबरी

Published on

IPL 2026 सीज़न से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians – MI) की टीम में एक बड़ा बदलाव आया है. पाँच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को अपनी टीम में शामिल कर लिया है. मुंबई इंडियंस ने आगामी मिनी ऑक्शन से पहले यह बड़ा फैसला लिया है और ₹2 करोड़ खर्च करके शार्दुल ठाकुर को अपने स्क्वॉड का हिस्सा बनाया है.

शार्दुल ठाकुर मुंबई के ही निवासी हैं और घरेलू क्रिकेट में भी मुंबई का प्रतिनिधित्व करते हैं, इसलिए MI से जुड़ने के बाद उनकी खुशी साफ़ ज़ाहिर हो रही है.

1. 2 करोड़ में फाइनल हुई डील

मुंबई इंडियंस ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से शार्दुल ठाकुर के टीम में शामिल होने की जानकारी दी.

  • कीमत: शार्दुल ठाकुर को मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में जोड़ा है.
  • घोषणा: MI द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में, शार्दुल मुंबई इंडियंस की टी-शर्ट पहने हुए और गेंद उछालते हुए नज़र आ रहे हैं.
  • जश्न: वीडियो में वह कह रहे हैं, “शार्दुल ठाकुर आला रे!”

2. शार्दुल का IPL करियर और पिछला प्रदर्शन

शार्दुल ठाकुर पहली बार मुंबई इंडियंस से जुड़े हैं. इससे पहले वह कई बड़ी IPL टीमों का हिस्सा रह चुके हैं.

  • पुरानी टीमें: वह लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे हैं.
  • पिछला सीजन: पिछले सीज़न (LSG के लिए) उन्होंने 10 मैचों में 13 बल्लेबाजों को आउट किया था, हालांकि उन्हें बल्लेबाज़ी के ज़्यादा मौके नहीं मिले थे.
  • कुल IPL रिकॉर्ड: शार्दुल ने अब तक 105 IPL मैचों में 107 विकेट लिए हैं और 325 रन बनाए हैं.

3. घरेलू मैदान पर वापसी से खुश

शार्दुल ठाकुर का जन्म और घरेलू क्रिकेट दोनों ही मुंबई से जुड़ा है. MI से जुड़ने के बाद, उन्हें अपने घरेलू मैदान (वानखेड़े) पर खेलने का मौका मिलेगा.

  • जश्न: मुंबई इंडियंस द्वारा जारी वीडियो में शार्दुल की खुशी साफ झलकती है, क्योंकि वह अब उस शहर की फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे जिसका वह प्रतिनिधित्व करते हैं.

यह भी पढ़िए:केरवा डैम के आठ गेटों के ऊपर बना सीसी स्लैब अचानक भरभराकर गिरा, बडा हादसा टला— जल संसाधन विभाग और जिला प्रशासन के अफसर…

4. टीम इंडिया से दूर हैं शार्दुल

शार्दुल ठाकुर इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच जुलाई 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ था.

  • मौजूदा स्थिति: वह वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज़ और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज़ दोनों का हिस्सा नहीं हैं.
  • रणजी प्रदर्शन: वह वर्तमान में रणजी ट्रॉफी 2025-26 में मुंबई का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, लेकिन 4 मैचों में केवल 5 विकेट ही ले पाए हैं और बल्ले से भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं.

Latest articles

कोरिया गणराज्य के प्रतिनिधिमंडल का भेल भोपाल दौरा तकनीकी विभागों का निरीक्षण, प्रबंधन के साथ बैठक आयोजित

भोपाल।कोरिया गणराज्य (रिपब्लिक ऑफ कोरिया) के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

नववर्ष मिलन समारोह 2026 में सांस्कृतिक और प्रतिभा सम्मान का आयोजन—उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक परिषद में नवीन कार्यकारिणी का गठन

भोपाल।उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक परिषद के तत्वाधान में नववर्ष मिलन समारोह 2026 का भव्य आयोजन...

बीएचईएल ने जारी किए दिसंबर तिमाही के अनऑडिटेड वित्तीय नतीजे

भेल नई दिल्ली।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने 31 दिसंबर 2025 को समाप्त तिमाही...

व्यापारियों के विरोध के बावजूद विजय मार्केट बरखेड़ा में बीएचईएल प्रशासन ने अवैध कब्जों के विरुद्ध की सख्त कार्रवाई

भेल भोपाल । बीएचईएल भोपाल के महाप्रबंधक  टीयू सिंह एवं टाउनशिप प्रमुख प्रशांत पाठक के...

More like this