भोपाल. राजा भोज की स्मृति में राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा भोजपाल महोत्सव मेले का शुक्रवार शाम 7.30 बजे से सुंदरकांड पाठ, भजन संध्या, भव्य आतिशबाजी और रंग-बिरंगे गुब्बारे छोडकऱ शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर मालती राय रहीं। विशिष्ठ अतिथि महेंद्र प्रताप सिंह, संपादक पत्रिका, भाजपा जिला अध्यक्ष रविंद्र यति, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा ठाकुर, महेंद्र सिंह परमार, राजेंद्र सिंह यादव, मेला अध्यक्ष सुनील यादव, संयोजक विकास विरानी, महामंत्री हरीश कुमार राम, उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
भोजपाल महोसव मेला समिति के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि विगत 11 वर्षों से मेले का सफल आयोजन किया जा रहा है, यह 12वां वर्ष है। मेले में बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार के मनोरंजक और सांस्कृतिक आयोजन किए जाएंगे। मेले में आने वाले आगंतुकों को इस बार बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा। मेले में विभिन्न प्रकार की 400 से ज्यादा दुकानें लगाई गई हैं। विभिन्न प्रदेशों के लोक कलाकारों द्वारा नृत्य-गान के साथ ही सूफी नाइट, भोजपुरी सांग्स, बॉलीबुड कलाकारों सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
150 सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा मेला परिसर

1 जनवरी तक 49 दिन चलने वाले इस मेले में बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जाएंगे। लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी, 50 प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड, 100 से ज्यादा वलंटियर, फायर ब्रिगेड, लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए स्वास्थ्य केंद्र, फीडिंग सेंटर, दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए व्हील चेयर, वाहनों के लिए बड़ी पार्किंग के साथ ही पूरा मेला परिसर करीब 150 सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा।
मेले में विशेष
मेले में बर्फ से ढंके कश्मीर का नजारा देखने को मिलेगा, तो दूसरी ओर बाबा अमरनाथ के भव्य दर्शन होंगे। लोगों के मनोरंजन के लिए जलपरियां, युवा जादूगर प्रिंस अपनी टीम के साथ परफार्मेंस देंगे। रोबोटिक एनीमल, डंकी शो के साथ ही रफ्तार की दुनिया का बादशाह, रोलर कोस्टर, टॉवर, रेंजर, ऑक्टोपस, बे्रक डांस जैसे बच्चों और बड़ों के लिए अत्याधुनिक रोमांचक झूले होंगे। मेले में ऑटोमोबाइल, इलेक्टॉनिक, टेलीकॉम, फर्नीचर, हैन्डी क्रॉफ्ट, हैन्डलूम, महासेल, विभिन्न प्रकार के स्वादिस्ट व्यंजन, बैंकिंग इंश्योरेंस, ऑर्ट गैलरी, इंटीरियर, महिलाओं की सौंदर्य सामग्री, खूर्जा क्राकरी, कपड़े सहित विभिन्न प्रकार की दुकानें होंगी।
यह भी पढ़िए: Bihar Election Result: तारापुर सीट पर चला डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का जादू, 45,000 से अधिक वोटों से जीते
मेला समिति के पदाधिकारी
भोजपाल महोत्सव मेले के शुभारंभ अवसर पर महामंत्री हरीश कुमार राम, उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, सुनील साह, ज़ाहिद खान, विनय सिंह, अखिलेश नागर, महेंद्र नामदेव, केश कुमार शाह, चन्दन वर्मा, मधु भवनानी, देवेंद्र शर्मा, मो. रेहान खान, गोपाल शर्मा, दीपक शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

