नई दिल्ली ।
तेलंगाना के यदाद्री थर्मल पावर प्लांट की चौथी यूनिट अब पूर्ण क्षमता (800 मेगावाट) पर पहुँच गई है।
तेलंगाना के यदाद्री थर्मल पावर प्लांट की चौथी 800 मेगावाट की यूनिट ने सफलतापूर्वक पूर्ण भार परीक्षण (full load test) पूरा कर लिया है, जिससे यह पूरी क्षमता पर चालू हो गई है। यह उपलब्धि राज्य में बिजली उत्पादन क्षमता को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाती है।
यह भी पढ़िए: राजधानी में कंपकपाने वाली पड़ी ठंड, तापमान में बड़ी गिरावट
यह परियोजना यह एक अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट है। इसकी कुल नियोजित क्षमता 4000 मेगावाट (5 x 800 मेगावाट) है। यह तेलंगाना राज्य विद्युत उत्पादन निगम (TSGENCO) द्वारा निर्मित किया जा रहा है। इसकी इकाइयां चरणबद्ध तरीके से चालू हो रही हैं। बीएचईएल के लिये यह बड़ी उपलब्धि है ।
