भोपाल।
राजधानी में दिवंगत समाजसेवी एवं पूर्व मंत्री कैलाश नारायण सारंग की पुण्य स्मृति में आयोजित विराट कवि सम्मेलन में देर रात तक काव्यधारा बहती रही। कार्यक्रम में देशभर से आए प्रतिष्ठित कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को बांधे रखा और साहित्यिक वातावरण को समृद्ध किया। समारोह में कवियों का सम्मान भी किया गया। मंच से हास्य, व्यंग्य, श्रृंगार और देशभक्ति पर आधारित काव्य पाठ प्रस्तुत किए गए, जिन पर दर्शकों ने भरपूर सराहना की। आयोजकों ने बताया कि सारंग जी साहित्य, कला और संस्कृति से बेहद जुड़े हुए थे, इसलिए उनकी स्मृति में इस कार्यक्रम का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र, साहित्य प्रेमी और सामाजिक संगठन जुड़े।
यह भी पढ़िए: राजधानी में कंपकपाने वाली पड़ी ठंड, तापमान में बड़ी गिरावट
