भेल दिल्ली।
कॉर्पोरेट कार्यालय, नई दिल्ली में आयोजित प्रबंध समितिकी बैठक में के सदाशिव मूर्ति, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, बीएचईएल द्वाराबीएचईएल “राजभाषा उत्कृष्टता सम्मान योजना” के अंतर्गत वर्ष 2024-25 के दौरान “क” एवं “ख” क्षेत्र में स्थित बड़ी इकाई वर्ग में उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन के लिए बीएचईएल भोपाल इकाई को “द्वितीय पुरस्कार” से सम्मानित कियागया ।
Read Also: राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने किया साढ़े 4 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन
यह पुरस्कार प्रदीप कुमार उपाध्याय, महाप्रबंधक एवं इकाई प्रमुख बीएचईएल भोपाल ने ग्रहण किया । बीएचईएल, भोपाल में आयोजित एक सादे कार्यक्रम में श्री उपाध्याय ने यह सम्मान ठाकुर उमानाथ सिंह, महाप्रबंधक (मा.सं.); श्रीमती पूनम साहू, प्रबंधक (मा.सं.-रा.भा/ सीआईएसएफ समन्वयकर्ता) एवं राजभाषा टीम को प्रदान किया
