नई दिल्ली।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 10 नवंबर को दिल्ली के लालकिले के बाहर हुए बम ब्लास्ट मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया युवक फरज़ाबाद के शौऐब के नाम से पहचाना गया है, जो आतंकी गतिविधियों में शामिल पाया गया। इस मामले में शौऐब सातवां आरोपी है। एनआईए की जांच में खुलासा हुआ है कि शौऐब ने मुख्य आरोपी आतंकी उमर और उसके साथियों को दिल्ली में विस्फोटक पहुंचाने में मदद की थी। उसने न केवल उमर और उसके सहयोगियों को ठिकाना, भागने का रास्ता और लॉजिस्टिक सहायता उपलब्ध कराई, बल्कि उनके लिए फर्जी पहचान पत्र और सुविधाएं भी तैयार करवाई थीं। विस्फोट में 15 लोगों की मौत, दो दर्जन घायल लालकिले के निकट हुए इस धमाके में 15 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे।
Read Also: सीहोर के वीआईटी कॉलेज में उपद्रव, छात्रों ने गाड़ियों में लगाई आग, छात्रों ने किया उग्र प्रदर्शन
इससे पहले एनआईए मुख्य आरोपी उमर सहित छह अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार आरोपी की भूमिका जांच के अनुसार शौऐब ने उमर को छिपने की व्यवस्था दी, हथियार और विस्फोटक ले जाने में सहयोग किया उसे हरियाणा के नूंह तक पहुँचाने में मदद की दिल्ली में उसकी गतिविधियों को कवर किया अब नूंह और अलीगढ़ ले जाया जाएगा एनआईए के अनुसार शौऐब से पूछताछ में मिली जानकारियाँ अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। टीम उसे नूंह और अलीगढ़ ले जाकर घटनास्थलों, संपर्कों और नेटवर्क की पहचान कराएगी। जांच एजेंसी का मानना है कि शौऐब का स्थानीय और अंतरराज्यीय आतंकी मॉड्यूल से भी संबंध हो सकता है।
