भेल भोपाल।
बीएचईएल भोपाल के प्रतिनिधि मंडल ने एनएफआइटीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बीएचईएल सेंट्रल लीडर डॉ. दीपक जायसवाल से उनके भोपाल प्रवास के दौरान सौजन्य भेंट की। बैठक में NFITU राष्ट्रीय महासचिव डॉ. विराट जायसवाल भी मौजूद रहे। बैठक में बीएचईएल कर्मचारियों से जुड़े प्रमुख मुद्दे—इंसेंटिव स्कीम का पुनरीक्षण, रात्रिकालीन भत्ते का एरियर, किट अलाउंस, IDA–HRA संशोधन, ग्रेज्युटी सीमा वृद्धि, अनुकंपा नियुक्ति, CCL लागू करने, कोविड में बंद सुविधाओं की बहाली, हॉस्पिटल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती और “वन बीएचईएल–वन पॉलिसी” जैसे विषयों पर विस्तृत बातचीत हुई।
Read Also: श्री धूनीवाले दादाजी की पुण्यतिथि पर रुद्राभिषेक, हवन और भव्य इको–फ्रेंडली भंडारे का आयोजन
डॉ. दीपक जायसवाल ने बताया कि 16 दिसंबर को NFITU व CONCENT द्वारा नई दिल्ली में राष्ट्रीय Employment Summit” आयोजित होगा, जिसके मुख्य अतिथि केंद्रीय श्रम मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया होंगे। इसमें रोजगार, श्रम सुधार, सामाजिक सुरक्षा और औद्योगिक विकास पर चर्चा होगी। भोपाल से भी AIBEU–NFITU का प्रतिनिधि मंडल भाग लेगा। NFITU द्वारा हाल ही में केंद्रीय श्रम मंत्री से हुई मुलाकात में चारों श्रम संहिताओं, ESIC–EPFO कवरेज बढ़ाने और गिग–प्लेटफॉर्म वर्कर्स को सुरक्षा दायरे में शामिल करने जैसे मुद्दों पर सकारात्मक संवाद हुआ था। डॉ. जायसवाल ने कहा कि श्रम संहिताएं श्रमिकों के जीवन में ऐतिहासिक बदलाव लाएँगी।
