आईसीसी (ICC) ने T20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी ज़ोरों से शुरू कर दी है, लेकिन इसी बीच उन्हें एक बहुत बड़ा झटका लगा है। ICC इवेंट्स के ब्रॉडकास्टर JioHotstar ने अब बड़ी मुश्किल खड़ी कर दी है। उन्होंने अपने मीडिया राइट्स अनुबंध (Media Rights Contract) की बाकी बची दो साल की सेवा वापस लेने का फ़ैसला कर लिया है। इस कारण इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल अब गहरे संकट में फँस गई है।
2026 वर्ल्ड कप से पहले JioHotstar ने तोड़ा नाता
T20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज़ 7 फरवरी को होना है और यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेज़बानी में खेला जाएगा। फ़ाइनल मैच 8 मार्च को होना है। टूर्नामेंट से पहले JioHotstar ने ICC को बड़ा झटका दिया है। JioHotstar ने ICC इवेंट्स के मैचों के प्रसारण से अब हाथ खींचने का फ़ैसला कर लिया है, जिससे बोर्ड मुश्किल में आ गया है।
JioHotstar को हो रहा है बड़ा नुकसान
‘द इकोनॉमिक टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, JioHotstar ने ICC से अपने बाकी बचे दो साल के अनुबंध को समाप्त करने का अनुरोध किया है। JioHotstar ने 2024 से 2027 तक के ICC इवेंट्स के मीडिया राइट्स ख़रीदे थे, लेकिन उनका दावा है कि उन्हें काफी नुकसान हो रहा है। इसी वजह से वे इस डील को ख़त्म करना चाहते हैं।
ICC ने शुरू की नए खरीदार की तलाश
JioHotstar के इस फ़ैसले के बाद ICC ने अब 2026 से 2029 तक के इवेंट्स के मीडिया राइट्स बेचने की योजना बनाई है। इसके लिए उन्होंने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (Sony Pictures Networks India), नेटफ्लिक्स (Netflix) और अमेज़ॅन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) जैसी कंपनियों से बातचीत की है। ICC इस डील को 2.4 बिलियन डॉलर (करीब ₹20,000 करोड़) में फाइनल करना चाहता है। हालाँकि, फिलहाल कोई भी कंपनी इस बड़ी कीमत के लिए तैयार नहीं दिख रही है।
भारत से आता है 80% राजस्व
ICC का लगभग 80 प्रतिशत राजस्व (Revenue) भारत से आता है। ऐसे में JioHotstar के साथ डील टूटने से ICC बहुत बड़ी मुश्किल में आ सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, ICC की डिमांड के चलते ही सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया इस डील में उत्साह नहीं दिखा रहा है। यहाँ तक कि उन्होंने जोखिम कम करने के लिए JioHotstar को भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज़ के राइट्स भी दे दिए थे।
डील निभाने के लिए JioHotstar हो सकता है मजबूर
डील के मुताबिक, अगर ICC मीडिया राइट्स के लिए कोई ख़रीदार नहीं ढूंढ पाती है, तो JioHotstar 2027 तक इस डील को पूरा करने के लिए मजबूर हो सकती है। फिलहाल ICC और JioHotstar के बीच इस मामले को लेकर तनातनी बनी हुई है। यह घटना क्रिकेट ब्रॉडकास्टिंग की दुनिया में एक बड़ा बदलाव ला सकती है।
