7.8 C
London
Tuesday, December 23, 2025
HomeखेलIND vs SA 1st T20I: कटक की पिच पर आज क्या होगा?...

IND vs SA 1st T20I: कटक की पिच पर आज क्या होगा? बल्लेबाज़ों पर रहेगी सबकी नज़र, मौसम का हाल और प्लेइंग-11

Published on

IND vs SA 1st T20I: टेस्ट और वनडे सीरीज़ के बाद, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पाँच मैचों की T20 सीरीज़ का आगाज़ आज, 9 दिसंबर को होने जा रहा है। सीरीज़ का पहला मुकाबला कटक के बाराबती क्रिकेट स्टेडियम (Barabati Cricket Stadium, Cuttack) में खेला जाएगा। मैच शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। वनडे सीरीज़ जीतने के बाद ‘सूर्यकुमार यादव’ की कप्तानी वाली टीम इंडिया की नज़र अब T20 सीरीज़ पर भी कब्ज़ा ज़माने पर होगी। इस सीरीज़ में शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं।

कटक की पिच का मिजाज़ कैसा रहेगा?

कटक के बाराबती स्टेडियम की पिच को नई लाल मिट्टी से तैयार किया गया है, जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम जैसी दिखती है। इस पिच पर तेज़ गेंदबाज़ों को अच्छा उछाल मिलेगा, और गेंद बल्ले पर सीधा आएगी। यह बल्लेबाज़ों को बड़े शॉट्स खेलने में मदद करेगा। इसका मतलब है कि आज के मैच में हाई-स्कोरिंग मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है।

टॉस जीतने पर क्या होगा फ़ायदा?

पिच की प्रकृति को देखते हुए, टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला ले सकती है। ओस (Dew) भी बाद में अहम भूमिका निभा सकती है, जिससे लक्ष्य का पीछा करना आसान हो जाता है। हालाँकि, यह पिच बल्लेबाज़ों के लिए इतनी अच्छी है कि जो टीम पहले अच्छी बल्लेबाज़ी करके बड़ा स्कोर खड़ा करेगी, उसके जीतने के मौके भी ज़्यादा होंगे।

ठंड के बीच होगी टक्कर

आज कटक में मौसम ठंडा रहने की उम्मीद है, जहाँ तापमान 12 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। खिलाड़ियों को मैदान पर ठीक से वॉर्म-अप करने में थोड़ी दिक्कत आ सकती है। हालाँकि, मौसम साफ़ रहने का अनुमान है और बारिश की संभावना सिर्फ़ 10% है, इसलिए फैंस को पूरा मैच देखने को मिल सकता है।

भारत का पलड़ा भारी, पर कटक का रिकॉर्ड ख़राब

T20 अंतर्राष्ट्रीय (T20I) मैचों में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 31 मुकाबले हुए हैं। इनमें से टीम इंडिया ने 18 और अफ्रीकी टीम ने 12 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में भारत आगे है। लेकिन, कटक में भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। इस मैदान पर भारत अपने पिछले दो मैच साउथ अफ्रीका से हार चुका है, जिसे टीम इंडिया इस बार तोड़ना चाहेगी।

Read Also: प्रदेश का सबसे बड़ा भोजपाल महोत्सव मेला, एक जनवरी तक रहेगा रोमांचतुम्हारी दौलत नई नई है ने बांधा समा, हमरी अटरिया ने किया मंत्रमुग्ध

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत: शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, और कुलदीप यादव।

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), टोनी डी ज़ोर्ज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, मार्को जैनसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, और एनरिक नॉर्खिया।

Latest articles

अंतरराष्ट्रीय कथावाचक मनोज अवस्थी की 1000वीं कथा का भव्य आयोजन 23 से—कलश यात्रा के साथ होगा धार्मिक आयोजन का शुभारंभ

भोपाल।अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कथावाचक मनोज अवस्थी  के मुखारबिंदु से होने वाली 1000वीं कथा का भव्य...

गोविंदपुरा में एसबीआई एटीएम उखाड़ने की कोशिश नाकाम—पुलिस की सतर्कता से आरोपी गिरफ्तार, बड़ी चोरी टली

भोपाल।गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में एसबीआई के एटीएम को उखाड़कर चोरी करने की साजिश को...

अंतरराष्ट्रीय वन मेला 2025 की शुरुआत हर्बल उत्पादों की रही विशेष मांग

भोपाल।अंतरराष्ट्रीय वन मेला 2025 की शुरुआत हो चुकी है जिसमें प्रतिदिन हजारों की संख्या...

रोजबुड सेंचुरी रहवासी वेलफेयर सोसाइटी के चुनाव संपन्न—आरएल साहू अध्यक्ष निर्वाचित सभी पदों पर रहा कड़ा मुकाबला

भोपाल।रोजबुड सेंचुरी रहवासी वेलफेयर सोसाइटी के चुनाव शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक ढंग से संपन्न हुए।...

More like this