भिंड ।
मध्यप्रदेश के भिंड जिले में देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जब खेतों से लौट रहे किसान जिस ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार थे, वह अचानक टूटी पुलिया के कारण अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। स्थान पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया लंबे समय से क्षतिग्रस्त थी, जिसकी शिकायत कई बार की गई, लेकिन मरम्मत नहीं हुई।
Read Also: वाह भेल दो ट्रक सीमेंट बन गई पत्थर
कौन-कौन मारे गए हादसे में तीन किसानों की मौत हो गई, जिनकी उम्र 30 से 45 वर्ष के बीच बताई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर पानी में गिरते ही सभी लोग दब गए और समय पर मदद न मिलने के कारण तीनों की जान चली गई। पुलिस जांच शुरू पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से ट्रैक्टर को बाहर निकाला और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से टूटी पुलिया की तत्काल मरम्मत की मांग की है, ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों।
