नई दिल्ली/भोपाल।
बुधवार को भेल दिल्ली कॉरपोरेट ने 16 अफसरों को ईडी बनाकर गुरूवार को 3 अफसरों को जीएम हेड बनाने के आदेश जारी कर दिये । संभवत: कुछ और अफसरों को जीएम हेड बनाकर तबादले किये जा सकते हैं । भेल के वित्तीय वर्ष 2025—26 की समाप्ति में साढ़े तीन माह ही बचे हैं । शीर्ष प्रबंधन बेहतर जगह पर कुछ अनुभवी अफसरों को बिठा सकता है ।
Read Also: सागर में नेशनल हाईवे 44 पर भीषण सड़क हादसा
जगदीशपुर यूनिट के महाप्रबंधन नवीन कौल को जीए हेड बनाकर नई दिल्ली में पीस मार्केेटिंग,हरिद्वार के महाप्रबंधक सुनील कुमार सोमानी जीएम हेड जगदीशपुर,हरिद्वार के ही अमित गुप्ता को जीएम हेड इंडस्ट्रीज सेक्टर नई दिल्ली बनाकर भेजा है । वहीं इंडस्ट्रीज सेेक्टर नई दिल्ली के महाप्रबंधक परवेज अहमद का तबादला टीबीजी नोयडा किया है । यह स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से लागू होगा। आदेश में चार अधिकारियों को उनके वर्तमान ग्रेड में ही नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। खबर है कि बदलाव और भी होना है ।
