भोपाल l
बी एच ई एल भोपाल के महाप्रबंधक (मा सं ) टीयू सिंह एवं टाउनशिप के मुखिया प्रशांत पाठक के मार्गदर्शन एवं सम्पदा अधिकारी रमेश चंद्रा के आदेशानुसार सद्भावना चौराहे से अवधपुरी चौराहे तक नगर निगम एवं बी एच ई एल द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर अवैध हाथ ठेलो एवं अतिक्रमण को हटाया गया. इस कार्यवाही के दौरान सम्पदा अधिकारी बी एच ई एल भोपाल रमेश चंद्रा नगर प्रशासन विभाग के उपमाहाप्रबंधक व्ही के प्रधान, बेदखली अधिकारी श्री अभिनव शर्मा श्री चंद्रकांत विश्वकर्मा सम्पदा निरीक्षक श्री प्रकाश बिनवानी श्री जितेंद्र पाल सिंह श्री सत्य नारायण बाथम श्री रामेश्वर सँवाले अर्जुन विश्वकर्मा एवं नगर निगम अतिक्रमण अधिकारी प्रीतेश गर्ग मध्य प्रदेश पुलिस बल एवं नगर निगम व बी एच ई एल का बेदखली अमला एवं सुरक्षा दस्ता मौजूद था.
