9.8 C
London
Sunday, December 21, 2025
Homeभोपालबीएचईएल स्पोर्ट्स क्लब परिसर में चलाया सफाई एवं सौंदर्यीकरण अभियान

बीएचईएल स्पोर्ट्स क्लब परिसर में चलाया सफाई एवं सौंदर्यीकरण अभियान

Published on

भोपाल।
बीएचईएल स्पोर्ट्स क्लब द्वारा संचालित खेल परिसर में हाल ही में व्यापक सफाई एवं सौंदर्यीकरण अभियान चलाया गया। यह क्लब कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के लिए एक प्रमुख खेल केंद्र है, जहाँ क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, स्विमिंग पूल, जिम सहित अनेक खेल गतिविधियों की सुविधाएँ उपलब्ध हैं। स्पोर्ट्स परिसर में स्थित क्रिकेट एवं फुटबॉल मैदान, टेनिस कोर्ट, जिम और फिटनेस सेंटर के अलावा टेबल टेनिस, कैरम, एथलेटिक्स, हॉकी एवं जॉगिंग ट्रैक क्षेत्रों में उगी जंगली झाड़ियों एवं अनावश्यक पौधों को काटकर साफ-सफाई की गई।

इस अभियान का उद्देश्य खेल सुविधाओं को अधिक स्वच्छ, सुरक्षित एवं आकर्षक बनाना रहा। क्लब परिसर में मौजूद पेड़-पौधों के संरक्षण एवं नियमित रख-रखाव पर भी विशेष ध्यान दिया गया। ये पेड़-पौधे न केवल ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने, वर्षा में सहायक होने तथा मिट्टी के कटाव को रोकने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हरियाली से युक्त यह वातावरण खेल प्रेमियों को क्लब की ओर आकर्षित करता है।

Read Also: पीलिया (Jaundice) का सबसे बेस्ट इलाज क्या है? बाबा रामदेव ने बताया ‘इन पत्तियों’ का जूस है रामबाण, जड़ से खत्म होगी बीमारी!

उल्लेखनीय है कि बीएचईएल स्पोर्ट्स क्लब में नियमित रूप से अंतर-विभागीय टूर्नामेंट, वार्षिक खेल मीट एवं अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, जिससे कर्मचारियों को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। यह सफाई अभियान क्लब प्रमुख वीएस चौहान, अपर महाप्रबंधक (स्पोर्ट्स) के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Latest articles

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा झीलों की नगरी में मेट्रो चलने से बढी शान

भोपाल l मेट्रो संचालन के साथ राजधानी में विकास की नई कहानी शुरू हुई...

More like this

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा झीलों की नगरी में मेट्रो चलने से बढी शान

भोपाल l मेट्रो संचालन के साथ राजधानी में विकास की नई कहानी शुरू हुई...

प्रदेश का सबसे बड़ा भोजपाल महोत्सव मेला, 13 दिन शेषअंगना पधारो महारानी, कालों की काल महाकाली से बांधा समा

भोपाल. राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर चल रहे भोजपाल महोत्सव मेला में शुक्रवार...