भेल भोपाल ।
जवाहरलाल नेहरू विद्यालय सीनियर विंग, भेल भोपाल का वार्षिक उत्सव 2025, जिसका शीर्षक था “रूट्स एंड विंग्स”, हर्षोल्लास, गरिमा और अद्वितीय भव्यता के साथ संपन्न हुआ। ‘संस्कारों की जड़ों से सपनों की उड़ान’ के केंद्रीय विचार पर आधारित यह समारोह, विद्यालय के उत्कृष्ट शैक्षणिक, समृद्ध सांस्कृतिक और मजबूत नैतिक मूल्यों को प्रदर्शित करने वाला एक अविस्मरणीय अवसर सिद्ध हुआ। इस सुशोभित आयोजन के मुख्य अतिथि भेल के कार्यपालक निदेशक एवं बीएसएम पैटर्न-इन-चीफ, प्रदीप कुमार उपाध्याय ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
विद्यालय के प्राचार्य, सुनील पाठक ने मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार उपाध्याय के साथ-साथ अन्य माननीय अतिथियों का गर्मजोशी से पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया, जिनमें हेमराम पटेल, जीएम भेल और अध्यक्ष, बीएसएम टीयू सिंह, विशिष्ट अतिथि, जीएम भेल और उपाध्यक्ष, बीएसएम पंकज कुमार झा, सचिव, बीएसएम. शामिल थे। कार्यक्रम का मंगलमय शुभारंभ विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत भक्तिमय प्रार्थना और मधुर स्वागत गीत से हुआ, जिसने संपूर्ण वातावरण को सकारात्मक ऊर्जा और आध्यात्मिकता से भर दिया। रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने अपनी अद्वितीय छटा बिखेरी। नृत्य और नाटकों के माध्यम से यह प्रभावशाली संदेश दिया गया कि अपनी सांस्कृतिक एवं नैतिक जड़ों से मजबूती से जुड़े रहकर ही एक सशक्त और सफल व्यक्तित्व का निर्माण संभव है।
‘जहां जड़ें मजबूत होती हैं, वहां उड़ान स्वतः ही ऊंची हो जाती है’—इस थीम को हर प्रस्तुति ने जीवंत कर दिया। इस उत्सव का विशेष आकर्षण विद्यालय के गौरवशाली पूर्व विद्यार्थियों की सहभागिता रही। उन्होंने मंच से अपने स्कूल जीवन के प्रेरक अनुभवों को साझा किया और बताया कि कैसे जेएनस द्वारा प्रदान किए गए मजबूत “जड़ों” (मूल्यों) ने उन्हें जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार किया, और कैसे “पंखों” (ज्ञान और आत्मविश्वास) ने उन्हें अपने करियर में आकाश छूने की शक्ति दी। मुख्य अतिथि, भेल कार्यपालक निदेशक प्रदीप कुमार उपाध्याय ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में जेएनस की सराहना करते हुए कहा “सच्चे अर्थों में वह शिक्षा ही पूर्ण और सार्थक होती है, जो बच्चों को उच्च नैतिक मूल्य भी दे और उनके सुनहरे भविष्य की स्पष्ट दिशा भी निर्धारित करे।
Read Also: PESEB द्वारा एनएमडीसी में निदेशक (कार्मिक) पद हेतु चयन बैठक 23 दिसंबर को
जो अपनी जड़ों (संस्कारों) को नहीं भूलता, वही आसमान छूता है।” कार्यक्रम के अंत में, विद्यालय के उप-प्राचार्य, राजेश वर्मा जी ने भेल के सभी गणमान्य अतिथिगण, उपस्थित अभिभावकों, और अन्य सभी विशिष्ट अतिथियों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया। भेल स्थित जवाहरलाल नेहरू विद्यालय का यह वार्षिक उत्सव सभी उपस्थित लोगों के लिए एक यादगार, प्रेरक और गौरवपूर्ण अनुभव बना रहा। इस भव्य समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
