भेल भोपाल।
बीएचईएल लेडीज क्लब की अध्यक्ष श्रीमती रोजी उपाध्याय की अध्यक्षता में स्किल डेवलपमेंट सोसायटी एवं बीएचईएल लेडीज कामगार वेलफेयर सोसायटी द्वारा सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए महात्मा गांधी कुष्ठ आश्रम में सेवा कार्य किया गया। इस अवसर पर आश्रम में रह रहे 52 बेसहारा एवं जरूरतमंद आश्रितों को फल एवं कंबल वितरित किए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती रोजी उपाध्याय ने कहा कि समाज के कमजोर और बेसहारा वर्ग की सहायता करना एक महान पुण्य का कार्य है। उन्होंने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे सेवा कार्य न केवल जरूरतमंदों को राहत प्रदान करते हैं, बल्कि हमें एक संवेदनशील और बेहतर इंसान भी बनाते हैं तथा समाज को मजबूत आधार देते हैं।
श्रीमती योगिता बघेल, उपाध्यक्ष (स्किल) ने अपने विचार रखते हुए कहा कि स्किल डेवलपमेंट का उद्देश्य केवल बेरोजगार लोगों को रोजगारोन्मुखी बनाना ही नहीं है, बल्कि उन लोगों की सहायता करना भी है जो समाज में दैनिक संसाधनों से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलना ही वास्तविक सामाजिक उत्तरदायित्व है। वहीं श्रीमती मंजू पटेल कामगार ने कहा कि समाज में प्रत्येक व्यक्ति की अपनी भूमिका होती है। गरीब और बेसहारा लोग भी समाज का अभिन्न हिस्सा हैं और उनकी देखभाल करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
Read Also: बीएचईएल कारखाने के एफसीएक्स विभाग में ठेकेदारों के बल्ले—बल्ले
इस सेवा कार्यक्रम में दोनों सोसायटियों की अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहीं, जिनमें श्रीमती योगिता बघेल, श्रीमती मंजू पटेल, श्रीमती ऋतु आर्य श्रीमती वीना शिशिर , श्रीमती निशा मीना , श्रीमती अनुजा मजूमदार, श्रीमती मंजू शौरी दीपाली गोस्वामी तथा सरिता प्रसाद प्रमुख रूप से शामिल रहीं। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती खैरूनिशा द्वारा किया गया। इस अवसर पर आश्रम के आश्रितों ने बीएचईएल लेडीज क्लब एवं दोनों सोसायटियों के प्रति आभार व्यक्त किया और इस पहल को मानवीय संवेदनाओं से जुड़ा सराहनीय कार्य बताया।
