भोपाल ।
राजधानी स्थित नरेला विधानसभा के वार्ड 70 के अंतर्गत आने वाले गोविंदपुरा पशुपतिनाथ मंदिर ,गोविंदपुरा बस स्टॉप , रूपनगर मै लाखों रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन मुख्य अतिथि खेल एवं युवक कल्याण तथा सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के द्वारा किया गया वार्ड 70 मैं स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में कोटा फ्लोरिंग का कार्य एवं मंदिर के पास सड़क निर्माण का कार्य का शामिल है । मंत्री श्री सारंग ने कहा कि इस देश की संस्कृति को भी संभालना है सनातन के संस्कृत को भी संभालना है और विकास के नए अवसर भी संजीत करना और इसी तरह हमारे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में भी विकास के नए आयाम मध्य प्रदेश में स्थापित हो रहे है और देश की सरकारों की विकास की मोटी धारा वह रही है तो वही नरेला विधानसभा में हमने पानी की समस्या का हल किया हमने घर-घर में नर्मदा का जल पहुंचाया हमने कॉलेज का निर्माण कराया हमने स्कूल का निर्माण कराया हमने हॉस्पिटल बनवाया हम बड़े-बड़े खेल के परिसर बनवा रहे हैं की नरेला विधानसभा की मूलभूत कोई भी समस्या आपके सामने ना रहे पर उसके साथ-साथ नरेला को एक परिवार के रूप में भी बदलने का काम आपके भाई विश्वास सारंग ने किया है नरेगा यह केवल विधानसभा ही नहीं बल्कि नरेला यह परिवार बने और विश्वास यहां का नेता नहीं यहां का बेटा ,आपका भाई हे और इसी काम में हम लगे हैं हम लगातार यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि विकास के नए आयाम हमें स्थापित करें और हमने इन कार्यों का भूमि पूजन किया है पशुपतिनाथ भगवान की कृपा हम सब पर बनी हुई है और यहां पर क्योंकि नेपाली समाज के भी बहुत सारे भाई और बहन इकट्ठे हैं ज्यादा संख्या में है ।
Read Also: बीएचईएल कारखाने के एफसीएक्स विभाग में ठेकेदारों के बल्ले—बल्ले
मैं हर समय यहां जब आता हूं और यहां के कार्यक्रमों में बात करता हूं तो मैं यही कहता हूं कि जिस प्रकार से दूध में जब हम शक्कर मिला देते हैं जो दूध का रंग नहीं बदलता दूध की जो मात्र है उसमें भी परिवर्तन नहीं आता केवल एक चीज में परिवर्तन आता है कि दूध मीठा हो जाता है इसी तरह आप सब नेपाली भाई बहन भी हिंदुस्तान के समाज में ऐसे ही मिठाई के रूप में सम्मिलित हो गए वैसे भी नेपाल और हिंदुस्तान में कोई अंतर है ही नहीं हम सब सनातन के परचम इस भगवा के लिए अपने जीवन को समर्पित करने के संकल्प के साथ अपने जीवन को जीते हे पशुपतिनाथ भगवान काठमांडू में बैठकर भी आशीर्वाद दे रहे हैं कहीं कोई पैसे की कमी नहीं आएगी आप बताइए वह पूरी तरह से करवा दिया जाएगा हम नरेला विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्र में खेल परिसर बना रहे हैं कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेपाली समाज पशुपतिनाथ मंदिर के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान अध्यक्ष और समाज के लोग उपस्थित थे,वहीं नेपाली समाज पशुपतिनाथ मंदिर के अध्यक्ष लोकमणी शर्मा ने बताया कि,काफी समय से मंदिर के आस पास की सड़क एवं मंदिर परिसर में कोटा फ्लोरिंग ख़राब हो चुकी थी,जिनका आज मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के द्वारा भूमिपूजन किया गया,वहीं मंच से मंत्री के द्वारा करटे में मेडल जीतने वाली खिलाड़ी दीक्षा गुरुम को मेमोंटो एवं शॉल से सम्मानित किया गया जिनका चयन विदेश में होने वाले खेलकूद में हुआ है
