नई दिल्ली।
लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने एनएमडीसी लिमिटेड (शेड्यूल-ए) में डायरेक्टर (पर्सनल) पद के लिए कृष्णा कुमार ठाकुर के नाम की अनुशंसा की है। यह निर्णय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अंतर्गत पीईएसबी की बैठक में लिया गया। पीईएसबी की चयन बैठक मंगलवार को आयोजित की गई, जिसमें इस पद के लिए विभिन्न सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों का साक्षात्कार लिया गया। चयन प्रक्रिया में एनएमडीसी, भेल, सेल, ग्रिड इंडिया, आईआरईएल, किओसीएल तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज सहित प्रतिष्ठित संस्थानों के कुल 12 वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
साक्षात्कार के उपरांत लोक उद्यम चयन बोर्ड ने भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) में डायरेक्टर (मानव संसाधन) के पद पर कार्यरत श्री कृष्णा कुमार ठाकुर को एनएमडीसी लिमिटेड के डायरेक्टर (पर्सनल) पद के लिए उपयुक्त पाते हुए उनके नाम की अनुशंसा की। श्री ठाकुर को मानव संसाधन प्रबंधन के क्षेत्र में दीर्घकालिक अनुभव प्राप्त है और वे विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों में अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। उनके चयन से एनएमडीसी के मानव संसाधन प्रबंधन को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। उनके एनएमडीसी लिमिटेड के डायरेक्टर बनने के समाचार हमने पूर्व में ही प्रकाशित कर दिये थे जो सही निकली ।
