भेल भोपाल ।
बीएचईएल विक्रम हायर सेकेंडरी स्कूल पिपलानी के खेल प्रांगण में वार्षिक खेलकूद समारोह “अभ्युदय–2025” का भव्य एवं उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। समारोह में विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकगण एवं अभिभावकों की सराहनीय भागीदारी देखने को मिली। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रोज़ी उपाध्याय, फर्स्ट लेडी एवं अध्यक्ष, बीएचईएल लेडीज़ क्लब रहीं। विशिष्ट अतिथियों के रूप में बीएचईएल एवं बीएसएम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
समारोह का शुभारंभ वंदे मातरम्, स्वागत गीत, दीप प्रज्ज्वलन एवं मुख्य अतिथि को हरित उपहार भेंट कर किया गया। उद्घाटन अवसर पर नन्हे-नन्हे बच्चों द्वारा प्रस्तुत बैलून डांस ने सभी को रोमांचित कर दिया। विद्यालय के प्राचार्य एन चंद्रशेखर ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। इसके पश्चात पूर्ण अनुशासन के साथ परेड, विजय मार्च एवं मशाल प्रज्ज्वलन कर खेलकूद प्रतियोगिताओं का औपचारिक शुभारंभ किया गया। सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं—100 मीटर दौड़, रिले रेस, रस्साकसी, फ्रॉग रेस, संतुलन रेस, बैलून रेस एवं ड्रैगन रेस—में उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
Read Also: एनएमडीसी को मिले नए डायरेक्टर (पर्सनल), बीएचईएल के डायरेक्टर कृष्णा कुमार ठाकुर का चयन एनएमडीसी में
कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि अभिभावकों ने 100 मीटर दौड़ में तथा सेवानिवृत्त शिक्षकों ने चम्मच दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेकर आयोजन को और भी रोचक बना दिया। समारोह के अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए तथा खेल भावना, अनुशासन और सामूहिक सहभागिता के संदेश के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
