भोपाल ।
अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यनारायण जिवेंद्री द्वारा अपेक्स बैंक के पूर्व सहायक महाप्रबंधक डॉ. रवि ठक्कर को संगठन का राष्ट्रीय महामंत्री मनोनीत किया गया है। डॉ. उदकर इससे पूर्व प्रदेश महासचिव के पद पर रहते हुए संगठनात्मक दायित्वों का सफल निर्वहन कर चुके हैं। डॉ. रवि उदकर की नियुक्ति पर भोपाल के अध्यक्ष बसंत जोशी, सीताराम शुक्ला, आनंद ओझा, सुरेंद्र नारायण पांडेय सहित कई पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दीं। सभी ने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में संगठन को राष्ट्रीय स्तर पर और मजबूती मिलेगी।
