भोपाल।
सेंट्रल जेल में बंद एक विचाराधीन बंदी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो जाने के मामले में मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। घटना संबंधी रिपोर्ट के अनुसार विचाराधीन बंदी को 22 वर्षीय युवक बताया गया है, जो एक आपराधिक मामले में थाने द्वारा गिरफ्तार किया गया था। बताया गया कि सेंट्रल जेल में बंद रहने के दौरान युवक की तबीयत बिगड़ने पर उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
मामले की जानकारी सामने आने के बाद मानवाधिकार आयोग ने संबंधित अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। आयोग ने जेल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से यह स्पष्ट करने को कहा है कि बंदी को समय पर उचित उपचार मिला या नहीं तथा उपचार में किसी प्रकार की लापरवाही तो नहीं हुई। मामले की जांच जारी है।
