भोपाल।
कोहेफिजा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डकैती की योजना बना रहे चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कोहेफिजा ब्रिज के नीचे खड़ी एक कार से संदिग्ध अवस्था में बैठे युवकों को पकड़ा। पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ युवक ब्रिज के नीचे डकैती की योजना बना रहे हैं।
Read Also: महंगाई भत्ते से वंचित होने पर जताया आक्रोश कर्मचारियों का प्रदर्शन
सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक धारदार तलवार बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।रंभिक पूछताछ में आरोपियों ने अपराध की योजना बनाना स्वीकार किया है।
