भोपाल।
जागृत एवं दर्शनीय तीर्थ स्थल दादाजी धाम मंदिर, रायसेन रोड, पटेल नगर, भोपाल में गुरुवार दिनांक 22 जनवरी 2026 को अयोध्या में विराजमान श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ एवं विनायक चतुर्थी के पावन संयोग पर विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रातः 11:00 बजे दादाजी धाम मंदिर में विराजमान प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी का विधिवत पूजन होगा। इसके पश्चात पंडितजनों द्वारा भगवान श्रीराम, माता सीता एवं भगवान हनुमान जी का वैदिक विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत राम संकीर्तन, रामरक्षा स्तोत्र पाठ एवं हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन भी किया जाएगा। इसी क्रम में वसंत पंचमी के पावन अवसर पर दिनांक 23 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को दोपहर 2:00 बजे से दादाजी धाम मंदिर परिसर में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा।
इस अवसर पर कथा व्यास पूज्य आचार्य श्री रोहित रिछारिया जी (श्रीधाम वृंदावन) रहेंगे। यह आयोजन बागेश्वर धाम मातृशक्ति मंडल, भोपाल एवं दादाजी धाम परिवार के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न होगा। सुंदरकांड पाठ के उपरांत सायं 5:00 बजे से, प्रतिवर्ष की परंपरा के अनुसार विद्यालय एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा माँ सरस्वती का विधिवत पूजन किया जाएगा। इस दौरान चारों वेद, अठारह पुराण एवं विभिन्न शास्त्रों का श्रद्धा एवं भक्ति भाव से पूजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त माँ नर्मदा जयंती का पावन पर्व दिनांक 25 जनवरी 2026 को श्रद्धा, भक्ति एवं धार्मिक उल्लास के साथ मनाया जाएगा।
Read Also: कार में जबरन बैठाकर मारपीट व लूट करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार
इस अवसर पर प्रातः भगवान शिव का रुद्राभिषेक, माँ नर्मदा जी का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन-अर्चन, तत्पश्चात महाआरती, भजन-कीर्तन एवं भक्तिमय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पूजन एवं आरती के उपरांत सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा। दादाजी धाम परिवार द्वारा समस्त श्रद्धालु भक्तों से सपरिवार पधारकर इन पावन आयोजनों में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने का विनम्र अनुरोध किया गया है।
