भोपाल ।
राजधानी में खेलों का महाकुंभ सजीव हो उठा, जब तात्या टोपे स्टेडियम में खेलो एमपी यूथ गेम्स का राजसी आगाज हुआ। खेलों के इस महोत्सव में युवाओं की ऊर्जा, मंच पर संस्कृति और मैदान में प्रतिस्पर्धा का एक साथ विहंगम दृश्य दिखा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीप प्रज्ज्वलन के आयोजन का आगाज किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश के विभिन्न संभागों से आए प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उन्हें बेहतर भविष्य, आत्मसम्मान व आत्मनिर्भरता की शुभ कामनाएं दीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने की।
दिल्ली से विश्वप्रसिद्ध एथलीट नीरज चोपड़ा भी विशेष अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। स्टेडियम में विशाल मंच और सजीव लाइटिंग के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश भी इस दौरान दिखाया गया। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। उद्घाटन में राष्ट्रगान के साथ आयोजन की शुरुआत हुई। इसके बाद आतिशबाजी ने आसमान को रंगीन कर दिया। करीब एक लाख खिलाड़ी इस अभियान से जुड़े राजधानी के तात्या टोपे स्टेडियम में राज्यस्तरीय खेलो एमपी यूथ गेम्स का उद्घाटन करने के बाद समारोह को संबोधित करते सीएम डॉ. यादव। सांस्कृतिक रंग में रंगी शाम : शुभारंभ समारोह को यादगार बनाने के लिए कलाकारों और खिलाड़ियों के लाइव प्रदर्शन देखे गए।
Read Also: खौफनाक हादसा: प्लेन क्रैश में डिप्टी सीएम अजित पवार का निधन, बारामती में पसरा मातम!
कार्यक्रम में इंडिया गॉट टैलेंट फेम डांस ग्रुप एंटरटेनमेंट, एयरवॉकर परफॉर्मेंस, म्यूजिक बैंड और ड्रम शो ने दर्शकों का मन मोह लिया। आतिशबाजी ने आसमान को रंगीन किया खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि खेलों से निखरता प्रदेश, विकसित प्रदेश की खेल नीति की दिशा है। उन्होंने बताया कि करीब एक लाख खिलाड़ी इस अभियान से जुड़े हैं और मध्य प्रदेश लगातार दो वर्षों से खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।
