भोपाल
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा तथा केंद्रीय आवासन, शहरी कार्य एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रदेश के विकास एवं नागरिकों की भलाई से जुड़ी महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात में मुख्यमंत्री ने राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण, आधारभूत स्वास्थ्य ढांचे के विस्तार तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन के मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रदेशवासियों तक पहुंचाने, अस्पतालों की गुणवत्ता सुधारने तथा दूर-दराज के इलाकों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को मजबूत बनाने पर विशेष जोर दिया। इस संवाद में स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता, आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं और जनसंख्या स्वास्थ्य सुधार के लिए नए उपायों पर भी विचार हुआ।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने केंद्रीय आवासन, शहरी कार्य एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल से मेट्रो विस्तार, शहरी यातायात व्यवस्थापन और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा की। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में ऊर्जा आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) के विकास और नवीन ट्रांसमिशन तंत्र के सुदृढ़ीकरण के प्रयासों को साझा किया। साथ ही शहरी क्षेत्रों में मेट्रो नेटवर्क के विस्तार की योजना, ट्रैफिक प्रबंधन तथा स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर भी विचार-विमर्श हुआ।
Read Also: भोपाल में दस महीने की बच्ची खेलते-खेलते गिरी थम गई मासूम की सांस
दोनों केंद्रीय मंत्रियों ने राजस्थान सरकार के प्रयासों की सराहना की और कहा कि केंद्र सरकार भी प्रदेश के विकास को गति देने एवं योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए हरसंभव सहयोग करेगी। उन्होंने स्वास्थ्य, ऊर्जा और शहरी विकास के क्षेत्र में नई तकनीकों और संसाधनों के प्रावधान को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया। यह बैठक राजस्थान में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं, ऊर्जा क्षेत्र के नवाचार तथा आधुनिक शहरी परिवहन व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।
