भोपाल
बैरसिया पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर से 11 मवेशियों को मुक्त कराया है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
घेराबंदी कर पकड़ा कंटेनर पुलिस के अनुसार, नगर की एक संकरी सड़क से गुजर रहे कंटेनर में मवेशियों को देखकर स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर कंटेनर को पकड़ लिया। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने मवेशियों को पहले बैरसिया में इकट्ठा किया और फिर रात के अंधेरे में उन्हें कंटेनर में लोड किया।
भोपाल मंडी में बेचने की थी तैयारी पूछताछ में पता चला है कि आरोपी इन मवेशियों को बेचने के लिए भोपाल मंडी ले जा रहे थे। मवेशियों के परिवहन से संबंधित वैध दस्तावेज पेश न कर पाने के कारण पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया। ये आरोपी हुए गिरफ्तार शाहरुख कुरैशी: कंटेनर का मालिक, निवासी भोपाल इरशाद कंटेनर ड्राइवर,जाहिद हेल्पर,पप्पू और खालिद बैरसिया निवासी, जिन्होंने मवेशियों को इकट्ठा कर लोड कराया था।
Read Also :- भोपाल में दस महीने की बच्ची खेलते-खेलते गिरी थम गई मासूम की सांस
