भेल की गपशप— केसी दुबे
भेल के नेता का फटकार,गत दिवस भेल कारखाने में एक अजीबो—गरीब मामला चर्चाओं में आया है। एक नेता अपने ब्लॉक में काम कम करते हैं और अपने साथियों के साथ मनोरंजन ज्यादा। यह तो उनकी लंबे समय से धक रही थी, लेकिन अचानक भेल के मुखिया ब्लॉक नंबर—1 में जा पहुंचे तब उन्होंने देखा कि एक बडी यूनियन के नेता काम बंद कर गपशप लगा रहे थे।
यह भी पढ़िए: एमपी नगर जैसे पॉश इलाके में घंस गया रोड, शुक्र है हादसा नहीं हुआ
यह देखकर मुखिया भडक गए और उन्होंने नेता जी को दो टूक शब्दों में फटकार लगाते हुए कहा कि हमें टारगेट पूरा करना है और तुम यहां अपने साथियों के साथ गपशप लगा रहे हो, उन्होंने नेता जी को साफतौर पर कह दिया कि ब्लॉक में नेतागिरी बंद कर साथियों के साथ काम में लग जाएं यदि अब इस तरह की लापरवाही देखी गई तो आपकी खैर नहीं। नेताजी बडे साहब की सुन चुपचाप काम में लग गए हैं।